खेत से बकरी भगाने के दौरान करंट लगने से मौत

छह माह से झुका था बिजली तार

By ABDHESH SINGH | July 23, 2025 8:26 PM
an image

बोरियो . थाना क्षेत्र के पुआल गांव में करंट लगने से 46 वर्षीय रामजीत पंडित की मौत हो गयी. घटना उस समय हुई जब वे अपने खेत से बकरी भगाने गए थे और वहां झूल रहे बिजली के तार के संपर्क में आ गए. तार खेत के पास काफी नीचे लटक रहा था, जिसे वे देख नहीं सके. करंट लगते ही वे गंभीर रूप से घायल हो गए और परिजन उन्हें सीएचसी बोरियो लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के पुत्र मनीष कुमार ने बताया कि यह तार पिछले छह माह से झूल रहा था. इसकी सूचना कई बार बिजली विभाग के मिस्त्री और पावर सब-स्टेशन को दी गयी थी, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर समय पर तार को ठीक किया गया होता तो यह हादसा नहीं होता. रामजीत पंडित अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे और राजमिस्त्री का कार्य करके घर का पालन-पोषण करते थे. उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मनीष ने परिवार के भरण-पोषण के लिए उचित मुआवजे की मांग की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, बिजली विभाग के सहायक अभियंता शम्भूनाथ चौधरी ने कहा कि उन्हें झूलते तार की कोई सूचना नहीं मिली थी. यदि किसी क्षेत्र में ऐसा मामला हो, तो विभाग को तुरंत सूचित किया जाए, ताकि तुरंत मरम्मत की जा सके. मुआवजे को लेकर एक कमिटी गठित होगी जो राशि तय करेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version