पतना. प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सरकारी योजनाएं एवं विभागों का भौतिक सत्यापन व निरीक्षण हेतु गठित टीम शुक्रवार को बड़ा दिग्घी पंचायत क्षेत्र का निरीक्षण किया. जहां 15वें वित्त, मनरेगा, कृषि, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य, विधायक फंड, आपूर्ति, पीएम आवास, अबूआ आवास सहित अन्य विभागों व योजनाओं की जांच हेतु 13 टीम का गठन किया गया. जिसमें बीडीओ स्वयं एक टीम में शामिल हुये. इस दौरान गठित टीमों ने स्थल, योजनाएं व केंद्र का जांच कर व ग्रामीणों से बातचीत कर अपनी रिपोर्ट बीडीओ को सौंपी. इसके पश्चात पंचायत भवन में बीडीओ ने उपस्थित जांच टीम व पंचायत क्षेत्र के सभी कर्मियों के साथ एक बैठक की. जहां अंबेरी आंगनबाड़ी सेंटर बंद पाये जाने पर सेविका से स्पष्टीकरण, खैरबनी आंगनबाड़ी केन्द्र सं एक का सरकारी भवन रहने के बाद भी झोपड़ी में संचालित होने पर सेविका से कारण पूछा गया. जिस पर सेविका ने बताया आंगनबाड़ी केंद्र भवन प्रधान अपने कब्जे में रखा है. जिस पर सही कारण जानने के लिए सेविका को लिखित शिकायत करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावे एचएससी में हुए प्रसव की रिपोर्ट पंचायत सचिवालय में जमा करने, नियमित रूप से आंगनबाड़ी खोलने, बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने, आंगनबाड़ी केद्रों में दीवार लेखन, चित्रांकन, टीकाकरण, समय पर राशन का वितरण करने, सभी विभाग रजिस्टर अपडेट रखने सहित कई प्रकार के आदेश दिये. मौके पर पंचायत की मुखिया तालामय टुडू, मनरेगा बीपीओ मनीष कुमार, ऐइ विरेंद्र टोप्पो, जेई में अब्दुल गफ्फार, पंचायत सचिव अंजली कुमारी, सुनील मुर्मू, रोजगार सेवक मेरी मनी हांसदा, स्टीफन मुर्मू, जनसेवक मौसमी कुमारी, पंचायत सहायक परिमल मंडल, संदीप भगत, श्रवण साहा सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें