नामांकन शुल्क बढ़ोतरी से नाराज छात्रों ने कॉलेज के प्रशासनिक भवन में जड़ा ताला

जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक प्रशासनिक भवन में ताला लगा रहेगा.

By ABDHESH SINGH | July 12, 2025 8:48 PM
an image

साहिबगंज. शनिवार को कॉलेज के प्रशासनिक भवन में आदिवासी कल्याण छात्रावास के दर्जनों छात्रों ने यूजी सेमेस्टर-1 (सत्र 2025-29) के नामांकन शुल्क में की गयी वृद्धि के विरोध में ताला जड़ दिया. इससे कार्यालय का कार्य बाधित रहा. छात्रों का कहना है कि पूर्व वर्षों की तरह इस वर्ष भी नामांकन शुल्क को पुराने दर पर ही लिया जाना चाहिए. छात्र प्रतिनिधियों श्रीलाल मुर्मू, संदीप मुर्मू और विनोद मुर्मू ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन विभिन्न शुल्कों के नाम पर छात्रों का शोषण कर रहा है, जबकि सुविधाएं नगण्य हैं. छात्रों का कहना है कि एडमिशन फीस, ट्यूशन फीस, बिल्डिंग मैनेजमेंट, डेवलपमेंट, लाइब्रेरी, कॉलेज एग्जाम, रजिस्ट्रेशन और स्टूडेंट यूनियन जैसी सभी मदों में शुल्क बढ़ा दिए गए हैं, जिससे गरीब आदिवासी छात्रों को भारी परेशानी हो रही है. उन्होंने कुलपति से मांग की कि छात्र हित में शुल्क को पूर्व की दर पर ही निर्धारित किया जाए. छात्रों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक प्रशासनिक भवन में ताला लगा रहेगा. प्रदर्शन में कई छात्र नेता और छात्राएं उपस्थित रहे, जिनमें लक्ष्मण टुडू, ललित, बेटका बास्की, अभिषेक हांसदा, लालचंद सोरेन और प्रदीप हांसदा शामिल थे. प्राचार्य डॉ एस.आर.आई. रिज़वी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि छात्रों की मांग विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष रख दी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version