मिलेट मिशन योजना के लिए किसानों के निबंधन में लायें तेजी : बीएओ

मिलेट मिशन व डिजिटल क्रॉप सर्वे जैसे मुद्दों पर अधिकारियों को निर्देशित किया गया

By ABDHESH SINGH | August 2, 2025 9:14 PM
an image

साहिबगंज. जिला कृषि पदाधिकारी सह निदेशक आत्मा प्रमोद एक्का के नेतृत्व में शनिवार को जिले में कार्यरत बीएओ, बीटीएम एवं एटीएम के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें डीएओ ने कृषि से संबंधित विभिन्न योजना यथा बीज विनिमय एवं वितरण योजना, बिरसा फसल विस्तार योजना, ब्लॉक चेन में किसानों का निबंधन, केसीसी, झारखंड कृषि ऋण माफी, मिट्टी रा नमूना संग्रह, झारखंड राज्य मिलेट योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की. सभी बीएओ सहित, सहायक तकनीकी प्रबंधकों को जिले में संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए खरीफ फसल क्षति का आकलन कर वैकल्पिक फसल लगाने के लिए प्रतिवेदन तैयार कराया. नीति आयोग के तहत आकांक्षी जिला अंतर्गत मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण, सूक्ष्म सिंचाई (प्रति बूंद अधिक फसल), केसीसी, बीज वितरण, फसल आच्छादन एवं फसल बीमा आदि पर वर्तमान के साथ-साथ भविष्य की रणनीतियों पर कार्य करने के लिए निर्देशित किया. उक्त कार्यशाला में उप परियोजना निदेशक, आत्मा ने विभिन्न योजना एसएमएइ योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन अंतर्गत-दलहन, तेलहन, मोटे अनाज, किसान समृद्धि योजना, डिजिटल फसल सर्वेक्षण आदि के बारे में परिचर्चा की. मिलेट मिशन योजना अंतर्गत किसानों के निबंधन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया, जिससे जिला के अधिकाधिक कृषकों को योजना का लाभ मिल सके. ज्ञातव्य हो कि मिलेट मिशन योजना के तहत कृषकों को प्रोत्साहन के रूप में 3000/- प्रति एकड़ की दर से अधिकतम 15000/- की राशि प्राप्त होती है. बैठक में जिला कृषि अभियंता राम प्रकाश कुमार, जिला योजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी अरुण कुमार भोगता, उप परियोजना निदेशक, आत्मा मंटू कुमार, जिला परामर्शी, अजय कुमार पुरी एवं संबंधित प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, बीटीएम, एटीएम उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version