साहिबगंज. साहिबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से बुधवार की देर रात एक वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद किया गया. रेल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान जिरवाबड़ी थाना क्षेत्र के पोखरिया के विजय पासवान (75) के रूप में की गयी है. मृतक के दामाद सकरीगली पलटनगंज के रहने वाला सुभाष पासवान ने बताया कि दो दिन पूर्व विजय पासवान अपने पुत्री के ससुराल से निकला था. किसी रिश्तेदार द्वारा दामाद को सूचना देने पर शव लेने पहुचा है. दामाद ने बताया कि जिरवाबड़ी थाना क्षेत्र के पोखरिया में विजय पासवान के पुत्र ने जमीन बेच दी है. इसके बाद वृद्ब कभी अपने पुत्री के यहां सकरीगली में तो कभी प्लेटफार्म पर रहने लगे. जानकारी के अनुसार वृद्ध की मौत लू की वजह से हुई होगी. वहीं शव का पोस्टमार्टम कर दामाद को सौंप दिया गया है. इधर रेल थाना पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें