ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर जगह-जगह खोदे गये गड्ढे से दुर्घटना को आमंत्रण

पोल गाड़ने के नाम पर गड्ढा कर ठेकेदार द्वारा छोड़ दिया गया

By ABDHESH SINGH | May 24, 2025 8:48 PM
feature

साहिबगंज विद्युत विभाग द्वारा शहर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से पुराने पोल की जगह नया पोल लगाने और आवश्यकता के अनुसार नया ट्रांसफार्मर लगाने की योजना को लेकर विभाग ने शहर के कई स्थानों पर गड्ढा खोद दिया है. इसी क्रम में साहिबगंज घाट रोड दुर्गा मंदिर के निकट एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने के लिए गड्ढा खोदा गया है ताकि नया पोल लगाया जा सके. लेकिन गड्ढा खोदने के बाद करीब 20 दिन बीत गये हैं और अब तक पोल खड़ा नहीं किया गया है. न ही किसी प्रकार का कोई कार्य प्रगति पर है. ऐसी हालत में खोदे गए गड्ढे में लोगों के गिरने की आशंका बनी रहती है. इसलिए यह कहा जा सकता है कि यह गड्ढा दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. यह सिर्फ एक ही स्थान का ऐसा मामला नहीं है बल्कि कई अन्य जगह भी पोल गाड़ने के नाम पर गड्ढा कर ठेकेदार द्वारा छोड़ दिया गया है. जब सड़कों के किनारे बड़ा गड्ढा किया जाए तो इसके लिए पहले से पूरी तैयारी होनी चाहिए. कारण सड़कों पर आवागमन होता रहता है और इस बीच कहीं किसी वाहन के फंस जाने से बड़ी दुर्घटना ना घाट जाए, इसका भी ख्याल ठेकेदार को रखना चाहिए. वहीं जानकारी के अनुसार कुलीपाड़ा रोड में कई स्थानों पर गड्ढा खोदा गया है और कई स्थानों पर गड्ढा खोदकर पोल भी लगाया गया है लेकिन अभी तक तार नहीं बिछाया गया है जबकि उस रास्ते में पुराने जमाने से लगा हुआ बिजली का पोल और तार है, कई मोहल्ले में अब तक नहीं बिछायी जा सकी केबल तार : साहिबगंज शहर के कई मोहल्ला व मुख्य सड़कों पर अब तक विद्युत विभाग द्वारा केबल वायर नहीं लगाया जा सका जबकि कई जगहों पर विद्युत विभाग के ठेकेदारों द्वारा केबल वायर लगाया गया है. बताया जाता है कि शहर के कई ऐसे मोहल्ले भी हैं, जहां आधा मोहल्ला में केबल वायर लगा हुआ है तो आधा मोहल्ला में पुराना नंगा तार लगा हुआ है, जो आए दिन टूट कर गिरता है और विद्युत आपूर्ति बाधित होती है. विभाग के अनुसार अभी भी 24 किलोमीटर ट्रैवलिंग वायर लगाने का कार्य बाकी है. इसके लिए दूसरे फेज में केबल वायर लगाने के लिए लगातार विद्युत विभाग अपने ठेकेदार पर दबाव बना रही है. लेकिन ठेकेदार भले विभाग की क्या सुने. कहीं ना कहीं कुछ बातें हैं जो कार्य अधूरा रह जाता है. यदि पूरे शहर में केबल वायर लगा दिया जाए तो सर्वप्रथम बिजली चोरी से विभाग को निजात मिलेगी. वहीं आए दिन हो रही दुर्घटना से भी लोगों को राहत मिलेगी. विभाग पिछले एक वर्ष से पूरे शहर में केबल वायर लगाने के लिए प्रयासरत है और स्थानीय स्तर पर भी नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए कई बार योजनाएं बनायी लेकिन आए दिन कुछ न कुछ बाधाएं उत्पन्न होती रही है और केबल वायर नया ट्रांसफार्मर लगाने जैसी समस्या बनी रहती है. क्या कहते हैं कार्यपालक अभियंता : बिजली विभाग लगातार शहर हो या ग्रामीण, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगा हुआ है. 24 घंटे सातों दिन विद्युत आपूर्ति हो, इसके लिए प्राथमिकता रहती है. वहीं पुरानी व्यवस्था को दुरुस्त करने में विभाग तत्पर है. बहुत जल्द बच्चे क्षेत्र में भी केबल वायर और नया ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य किया जाएगा. – शंभू नाथ चौधरी, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version