बरहरवा. सावन की चौथी सोमवारी को लेकर बरहेट स्थित शिवगादीधाम व महाराजपुर स्थित मोतीनाथधाम जा रहे हजारों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण बरहरवा बाजार में दिनभर जाम लगता रहा. शहर के रेलवे फाटक के निकट, सब्जी मंडी, स्टेशन चौक, पहाड़ी बाबा चौक, कुशवाहा टोला, इन्फॉर्मेटिक रेलवे क्रॉसिंग के पास, मेन रोड लोहा पुल के पास व पतना चौक आदि स्थानों पर बार-बार जाम लग रहा था. इस दौरान स्थानीय लोग, राहगीर व कांवरिये काफी परेशान दिखे. हालांकि, शहर में जाम न लगे. इसको लेकर सुबह से ही बरहरवा पुलिस प्रशासन सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक कंट्रोल करती नजर आ रही थी. प्रशासन द्वारा बरहेट जाने वाले कांवरियों को कुशवाहा टोला, ब्लॉक के रास्ते से होते हुए पतना चौक की ओर निकाला जा रहा था. वहीं, बरहेट से आने वाले कांवरियों एवं श्रद्धालुओं को मेन रोड, स्टेशन चौक, सब्जी मंडी होते हुये शहर से बाहर किया जा रहा था. लेकिन, महाराजपुर जाने वाली गाड़ियां स्टेशन की ओर आ-जा रही थी. जिस कारण बरहरवा बाजार में ट्रैफिक कंट्रोल करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान कई दुकानदार व स्थानीय लोग भी जाम हटाने में मदद करते दिखे.
संबंधित खबर
और खबरें