बरहेट में 25 अप्रैल को बच्चा चोर समझ कर पुलिस पर ही कर दिया था हमला

बरहेट में 25 अप्रैल को बच्चा चोर समझ कर पुलिस पर ही कर दिया था हमला

By BIKASH JASWAL | May 6, 2025 5:26 PM
an image

प्रतिनिधि, बरहरवा: पुलिस द्वारा बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर लगातार थाना स्तर और ग्राम प्रधान से संपर्क कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि लोग किसी प्रकार की बच्चा चोरी की अफवाह में न आएं. यदि कहीं कोई संदिग्ध जानकारी मिलती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करने की अपील की जा रही है. हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की यह अपील असरदार साबित नहीं हो रही है. 25 अप्रैल को बरहेट थाना क्षेत्र के चिहारपहाड़ गांव में बच्चा चोरी की अफवाह पर पुलिस जब गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस को ही बच्चा चोर समझ कर पिटाई कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस की जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसमें एक एएसआई और दो हवलदार घायल हो गये. पुलिस ने इस घटना को लेकर बरहेट थाना में 20 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अब सवाल यह उठ रहा है कि ग्रामीण स्तर पर बच्चा चोरी की अफवाह आखिर कहां से फैल रही है. पुलिस द्वारा बार-बार जागरूक करने के बावजूद भी अफवाहें रुक नहीं रही हैं. अगर ऐसी घटनाएं लगातार होती रहीं तो आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं. इस मामले पर बरहरवा के एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने कहा है कि लोग किसी भी हालत में बच्चा चोरी की अफवाहों पर ध्यान न दें. बरहेट की घटना में जो भी लोग शामिल हैं, उन सभी को जेल भेजा जायेगा. किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version