कन्हैयास्थान में हो रहे हरि नाम संकीर्तन के समापन में पहुंचे विधायक

सूर व संगीत के जरिये प्रस्तुत कर लोगों को भावविभोर कर दिया

By ABDHESH SINGH | May 17, 2025 8:38 PM
an image

राजमहल/मंगलहाट. राजमहल प्रखंड के कमलैनबगीचा (कन्हैयास्थान) गांव में बुद्ध पूर्णिमा से आरंभ हुए 74वें वर्षों से हरिनाम संकीर्तन सह मेला का आयोजन मजदूर संघ समिति द्वारा किया जा रहा है. पांच दिवसीय हरिनाम संकीर्तन पूरे विधि-विधान व धूमधाम के साथ रविवार को धुल्लट के साथ समापन हुआ. हरिनाम संकीर्तन से वातावरण पवित्र हो गया. वहीं रात्रि में बंग्ला कीर्तन सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी. पश्चिम बंगाल की कीर्तन गायिका द्वारा राधा-रानी की महिमा-मंडन को सूर व संगीत के जरिये प्रस्तुत कर लोगों को भावविभोर कर दिया. समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा एवं उनके भाई एवं विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद मारूफ उर्फ गुड्डू, सैदपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सह झामुमो प्रखंड सचिव दुर्गा प्रसाद मंडल, अजय दास,सरवन मंडल, प्रकाश मंडल, इनके अलावा भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश मंडल, बिंदेश्वरी यादव, विभिन्न पार्टी के समर्थन एवं क्षेत्र जनप्रतिनिधियों को बारी-बारी से कमेटी की ओर से मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया. विधायक ने कीर्तन मंडलीय का भ्रमण कर विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए विधायक ने सुख-समृद्धि की कामना की. कार्यक्रम के सफल आयोजन में अध्यक्ष कालीचरण मंडल, सचिव राजनंदन मंडल, कोषाध्यक्ष राजेश मंडल, धर्मेंद्र मंडल, बलराम मंडल, रामदास मंडल, अशोक मंडल, कैलाश मंडल, राजकिशोर मंडल सहित अन्य सभी सदस्यगण सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version