छात्र-छात्राओं ने पौधरोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का लिया संकल्प

विश्व पृथ्वी दिवस. मॉडल कॉलेज राजमहल में कार्यक्रम का किया गया आयोजन

By ABDHESH SINGH | April 21, 2025 8:17 PM
an image

तीनपहाड़. 55वें विश्व पृथ्वी दिवस पर मॉडल कॉलेज राजमहल में सोमवार को मनाया गया. पेड़-पौधे में छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर में लगे पेड़-पौधे में पानी से सींचा गया. पेड़ लगाना तो बहुत जरूरी है. धरती की रक्षा के लिए व भू-जल के लिए घास और झाड़ियों का भी महत्व है. प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि पृथ्वी के संदेशों को समझना होगा. नहीं तो कहीं देर न हो जाये. पृथ्वी दिवस आठ अरब लोगों का त्योहार है. धरती खुद अपने संदेश प्रकृति की खूबसूरती के माध्यम से करती है, तो समय-समय पर शोषण दोहन का घाव भेजकर हमें संदेशा देने की कोशिश कर रही है. तुमने मुझे हर तरह से रौंदा अब मेरे पास वक्त कम है. अपनी नींद को छोड़िए जाग जाइए नहीं तो ब्लू प्लेनेट कहीं विदा न हो जाये. पृथ्वी के आपसी मेलजोल से ही हमारा जीना संभव है. आजकल हम सब मदर्स डे मनाते हैं अपनी मां से प्यार जताते हैं. मुख्य रूप से डॉ विवेक कुमार महतो, डॉ रमजान अली, कर्मी मोहन सिंह, सुमित कुमार, बबलू हेंब्रम, करमू महतो आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version