साहिबगंज. बोरियो प्रखंड स्थित बड़ा लोहंदा के समीप भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में छह दिवसीय जेनरल एडीपी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सुधीर कुमार, बीपीओ जेएसएलपीएस अनंत कुमार, प्रशिक्षक राजहंस कुमार एवं उपेंद्र गोप ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस कार्यक्रम में कुल आजीविका सखी मंडल की 35 दीदियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंड राजमहल, बरहरवा, पतना, बोरियो एवं तालझारी से आये प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. यह कार्यक्रम 27 अप्रैल तक जारी रहेगा. वहीं एलडीएम सुधीर कुमार ने बताया की प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य झारखंड आजीविका सखी मंडल जेएसएलपीएस साहिबगंज की कुल 35 दीदियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो गांव की दीदियों को रोजगार से जोड़ने और उन्हें छोटे-छोटे दुकानों के साथ-साथ साथ बड़े व्यापारी बनने के गुण सिखाना और बचत की आदत को डालने के लिए प्रेरित किया जाना है. मौके पर आरसेटी के सहायक रंजीत कुमार ठाकुर, आकाश कुमार एवं तौफीक आलम उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें