बरहरवा. मालदा रेलमंडल अंतर्गत बरहरवा रेलवे रैक लोडिंग यार्ड में विगत 3 जुलाई को हुई दुर्घटना के बाद जांच तेज हो गयी है. दिल्ली से आयी एक दर्जन अधिकारियों की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची, और पूरे मामले की जांच की. वहां मौजूद मालदा रेल मंडल के एडीआरएम, बरहरवा रेलवे स्टेशन के प्रबंधक, मालगोदाम प्रबंधक एवं पीडब्ल्यूआइ तथा रेलवे की टेक्निकल टीम ने अलग-अलग जानकारी ली. उसके बाद अधिकारियों की टीम रेलवे ट्रैक के कट प्वाइंट के पास पहुंची एवं वहां पर भी जांच की. इस दौरान टीम ने बरहरवा रेलवे स्टेशन पहुंच कर भी स्थानीय रेलवे अधिकारियों से पूरे दुर्घटना की जानकारी हासिल की, जहां कुछ सवालों में स्थानीय अधिकारी उलझते नजर आये. जांच के बाद टीम के अधिकारियों ने पत्रकारों को कुछ भी बताने से साफ इंकार किया. मौके पर सुरक्षा को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार सदल-बल मौजूद थे. इधर, बरहरवा रेलवे रैक यार्ड में 3 जुलाई को हुई दुर्घटना के बाद जेसीबी, पोकलेन एवं क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त रैक को रेलवे ट्रैक से हटाया जा रहा है. रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने में 100 से अधिक रेलवे के कर्मचारी लगे हुये हैं. बीते 5 दिनों से यह कार्य जारी है, सोमवार को भी दुर्घटनास्थल पर कार्य जारी रहा.
संबंधित खबर
और खबरें