70 से भी अधिक योजनाओं की जांच कर रिपोर्ट बीडीओ को सौंपा

70 से भी अधिक योजनाओं की जांच कर रिपोर्ट बीडीओ को सौंपा

By ABDHESH SINGH | May 16, 2025 8:18 PM
an image

पतना. प्रखंड के मोदिकोला पंचायत भवन में शुक्रवार को सरकार द्वारा चलाई जा विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. इससे पूर्व सभी विभागों के योजना की जांच हेतु गठित 17 टीम के द्वारा योजनाओं का भौतिक सत्यापन, जांच व निरीक्षण किया गया. जिसमें शिक्षा विभाग, 15वें वित्त, स्वास्थ्य, आवास, मनरेगा, पेयजल, स्कूल, आंगनबाड़ी सहित आठ विभागों के करीब 70 से भी अधिक योजनाओं की जांच कर रिपोर्ट बीडीओ को सौंपा गया. रिपोर्ट के पश्चात उपस्थित विभागों के पदाधिकारी के साथ बीडीओ ने पंचायत भवन में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस दौरान ज्यादा अनियमितता पाये जाने पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए तीसरी समीक्षा बैठक तक सभी खामियां को पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि सरकार की योजना में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यदि तीसरी समीक्षा बैठक तक सब ठीक नहीं होता है तो संबंधित विभाग के पदाधिकारी के ऊपर कार्रवाई की जाएगी. मौके पर मुखिया धरमू मालतो, बीपीआरओ सूर्य नारायण चौधरी, बीपीओ मनीष कुमार, पंचायत सचिव शशि चंदा, अंजली कुमारी, जनसेवक बिरजू कुमार तांती, जयशंकर मिश्रा, शिक्षा विभाग बीपीओ के समीर मुर्मू, मौसमी कुमारी, नारायण भगत सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version