अभाविप के कार्यकर्ताओं ने हूल दिवस पर सिदो-कान्हू को किया नमन

क्रांति की उस मशाल को आगे बढ़ाने का संकल्प

By ABDHESH SINGH | June 30, 2025 8:40 PM
feature

साहिबगंज. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, नगर इकाई ने सिदो-कान्हू स्टेडियम में 1855 की हूल क्रांति की याद में कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्देश्य वीर आदिवासी क्रांतिकारी सिदो मुर्मू एवं कान्हू मुर्मू के बलिदान को स्मरण कर युवाओं को उनके विचारों से प्रेरित करना था. अभाविप के कार्यकर्ताओं ने इन महानायकों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंत्री अविनाश साह ने की, जबकि प्रदेश सह मंत्री सुनिधि मौके पर मौजूद रहीं. नगर मंत्री ने कहा कि हूल क्रांति केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं, बल्कि जनजागरण और स्वाभिमान का प्रतीक है. युवा यदि संगठित होकर राष्ट्र सेवा को जीवन का ध्येय बना लें, तो समाज से भ्रष्टाचार, अन्याय और अराजकता को समाप्त किया जा सकता है. सुनिधि ने युवाओं से कहा कि आज हम सिर्फ दो महान सेनानियों को श्रद्धांजलि नहीं दे रहे, बल्कि उनके द्वारा शुरू की गई क्रांति की उस मशाल को आगे बढ़ाने का संकल्प भी ले रहे हैं. मौके पर प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक इंद्रजीत साह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंदन गुप्ता, नगर सह मंत्री निखिल कुमार, जिला कार्यालय मंत्री अंकुश कुमार, जिला एसएफएस संयोजक ज्योति कुमारी, बमभोला उपाधाय, अनंत, सूरज, रोहित, गौरव मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version