तालझारी.भारी वाहनों के आवागमन से सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी है. बोर्ड लगने बावजूद ग्रामीण पथ पर धड़ल्ले से भारी वाहनों का परिचालन जारी है. गुरुवार को प्रखंड के सटे गोदायढाप गांव के लोगों ने धूलकण से परेशान होकर हाइवा को रोक दिया. सड़क पर पानी छिड़काव करने को कहा. इसके बाद पानी छिड़काव कराया गया. ग्रामीण पाउल किस्कू, मुन्नू हांसदा ने बताया कि ग्रामीण सड़क से होकर प्रतिदिन हाइवा बिना ढके चलते हैं. धूलकण से लोग परेशान हैं. गांव के पास पुलिया क्षतिग्रस्त हो गयी है, जबकि पुलिया पर गर्दी डालकर रोजाना हाइवा चलाया जा रहा है. दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. इसलिए गुरुवार को रास्ते से भारी वाहनों को नहीं चलाने की बात कही है.
संबंधित खबर
और खबरें