उत्तर पलासगाछी पंचायत क्षेत्र की सड़कें हुईं जर्जर-कीचड़मय

उत्तर पलासगाछी पंचायत क्षेत्र की सड़कें हुईं जर्जर-कीचड़मय

By SUNIL THAKUR | July 10, 2025 5:57 PM
an image

प्रतिनिधि, उधवा. उधवा प्रखंड के दियारा क्षेत्रों में अभी भी कई स्थानों पर लोगों को कीचड़ भरी सड़कों पर चलने की मजबूरी झेलनी पड़ रही है. जानकारी के अनुसार, उधवा प्रखंड से लगभग पांच किलोमीटर पूर्व में उत्तर पलासगाछी पंचायत के अंतर्गत लोकमान टोला, मुत्तु टोला, सोरेन टोला, मजीद टोला, इसराइल टोला, एरसाद टोला, असगर टोला, आजुल टोला, पातु टोला, बरकत मोड़ और नाकीर टोला तक की ग्रामीण सड़कें पूरी तरह कीचड़मय हो चुकी हैं. मुख्य सड़क की हालत खराब होने के कारण स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. छात्रों को विद्यालय आने-जाने में, रोगियों को अस्पताल पहुंचाने में, बाजार जाने और अन्य दैनिक कार्यों के लिए आवाजाही में काफी दिक्कतें हो रही हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इन सड़कों की मरम्मत करवाने की मांग की है, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version