ज्वेलरी दुकान में लूट मामले का खुलासा, दो बाइक बरामद, तीन को भेजा जेल
न्यू दीपक ज्वेलर्स दुकान में बीते 4 जून को हुआ था लूटकांड
By ABDHESH SINGH | June 7, 2025 8:49 PM
राजमहल.थाना क्षेत्र के कल्याणचक बाजार स्थित न्यू दीपक ज्वेलर्स दुकान में बीते 4 जून को हुए लूटकांड मामले का राजमहल पुलिस ने उद्भेदन करते हुए घटना में प्रयुक्त दो बाइक को बरामद करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी ने कहा कि कल्याणचक बाजार के ज्वेलर्स दुकान में हुए लूट मामले में पुलिस को सफलता मिली है. घटना में शामिल तालझारी थाना क्षेत्र के बांसकोला निवासी राजेश मंडल, जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के शांतिनगर निवासी सुबोध मंडल एवं चानन निवासी सागर मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की निशानदेही पर अन्य अभियुक्तों की भी पहचान हो चुकी है. इनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. वहीं घटना में प्रयुक्त दो बाइक सफेद रंग का अपाची एवं काला रंग का पल्सर भी बरामद कर लिया गया है. दोनों ही बाइक में नंबर प्लेट नहीं है. घटना में शामिल अपराधियों की ही बाइक है. मालूम हो कि घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार अजीत शर्मा के बयान पर थाना कांड संख्या 174/25 बीएनएस की धारा एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी, पुलिस निरीक्षक श्यामलाल हांसदा, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, तालझारी थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडे, तीनपहाड़ थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडे, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह, गंगा नदी थाना प्रभारी लव कुमार, महिला थाना प्रभारी पूजा कुमारी, एसआई विक्रम कुमार, विकास सेठ, अनीश कुमार पांडे व तकनीकी शाखा के लोग शामिल थे. लूटकांड के मास्टरमाइंड विष्णु की तलाश में छापेमारी :
कल्याणचक में ज्वेलरी दुकान लूटकांड के मास्टरमाइंड चानन निवासी विष्णु मंडल की तलाश में पुलिस सघन छापेमारी कर रही है. हालांकि पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ब्लैक पल्सर बाइक को बरामद किया है, जो विष्णु मंडल का बताया जा रहा है. विष्णु मंडल कुख्यात अपराधी कृष्णा मंडल का भाई है, जो कृष्णा मंडल की मौत के बाद गिरोह का संचालन कर रहा है. साहिबगंज जिला के जिरवाबाड़ी एवं मुफस्सिल, गंगा नदी थाना क्षेत्र के अलावा बिहार के भी सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय होकर अपने गिरोह का संचालन कर रहा है. बताया जा रहा है कि हाल ही में एक मामले में जमानत पर विष्णु मंडल जेल से निकला है. सूत्रों की मानें तो घटना में लूटे गए जेवरात विष्णु मंडल की देखरेख में ही सुरक्षित हैं, इसलिए पुलिस जेवरात को बरामद करने के लिए भी लगातार कार्रवाई में जुटी है.
घटना को अंजाम देकर दियारा पहुंचा था अपराधी :
लूटकांड की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी दियारा क्षेत्र में शरण लिए हुए था. आधिकारिक रूप से गठित पुलिस की एक टीम के अलावा कई अन्य टुकड़ों में बंटी पुलिस की टीम ने दियारा इलाके के कई गांव में छापेमारी कर सफलता हासिल की और तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर प्रयुक्त दोनों बाइक को बरामद कर लिया. जेवरात की बरामदगी और मास्टरमाइंड की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.
छह लोगों ने घटना को दिया अंजाम, अन्य कर रहे थे रेकी :
ज्वेलरी दुकान में लूटकांड की घटना को दो बाइक पर सवार छह लोगों ने अंजाम दिया. इसमें चार किलो चांदी के जेवरात लूट लिए गए. वहीं फायरिंग सीसीटीवी कैमरा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और दहशत फैलाने का भी काम किया था. हालांकि पुलिस ने मौके से खोखा भी बरामद किया है. वहीं अपराधी के खून के धब्बे को फॉरेंसिक जांच के लिए लैब भी भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .