
साहिबगंज. संजीव हत्याकांड की जांच करने आइजी क्रांति कुमार सोमवार संध्या साहिबगंज सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्हें सार्जेंट मेजर ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद आईजी सीधे पुलिस अधीक्षक के कार्यालय कक्ष पहुंचे. उन्होंने एसपी व संबंधित पुलिस पदाधिकारी के साथ घटना की जानकारी ली. आइजी ने बताया कि पुलिस छापेमारी कर रही है. फिलहाल पीड़ित परिवार को दो माह के लिए बॉडीगार्ड मुहैया कराया जायेगा. घटना में जो भी व्यक्ति शामिल हैं, उसे रफ्तार कर लिया जायेगा. शहर में दो दिनों के भीतर टाइगर मोबाइल की लगातार पेट्रोलियम गश्ती का निर्देश दिया गया है. ड्यूटी टाइम व ऑफिस टाइम के अलावा संध्या के समय टाइगर के जवान लगातार शहर और मार्केट में गश्ती करेंगे. मौके पर एसपी अमित कुमार सिंह, डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है