Home झारखण्ड साहिबगंज डीटीओ व एसडीओ का छापा, बालू लदे चार ट्रैक्टर जब्त

डीटीओ व एसडीओ का छापा, बालू लदे चार ट्रैक्टर जब्त

0
डीटीओ व एसडीओ का छापा, बालू लदे चार ट्रैक्टर जब्त

उधवा. जिला परिवहन पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से राधानगर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर बालू लदे चार ट्रैक्टर जब्त किया है. जानकारी के अनुसार शनिवार की अहले सुबह डीटीओ मिथिलेश चौधरी व राजमहल एसडीओ सदानंद महतो ने राधानगर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थान मोहनपुर, बाबूटोला मोड़, पेट्रोल पंप सहित अन्य जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान बालू लदे चार ट्रैक्टर को जब्त किया. इधर, छापेमारी की खबर उधवा में आग की तरह फैल गयी. सभी चालकों में हड़कंप मच गया. जब्त किए गए सभी ट्रैक्टर के चालक मौके से फरार हो गये. सभी जब्त ट्रैक्टर को राधानगर थाना को सुपुर्द किया गया. थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि बालू लदे चार ट्रैक्टर को थाना में रखा गया है. इधर, डीटीओ मिथिलेश चौधरी ने बताया कि बालू लदे चार ट्रैक्टर को जब्त कर राधानगर थाना में रखा गया है. सभी मालिकों से आवश्यक कागजात की मांग की गयी है. विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version