नाव हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को जल्द मिले मुआवजा : विधायक

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की यूनिट की स्थापना स्थायी तौर पर साहिबगंज जिले में होगी.

By ABDHESH SINGH | August 3, 2025 10:11 PM
an image

साहिबगंज. साहिबगंज जिला के गदाई दियारा में हुए दर्दनाक नाव हादसा से मर्माहत हूं. हादसे में मृतक के परिजनों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. उपरोक्त बातें राजमहल के विधायक मो ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा ने कही. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि सरकारी प्रावधान के तहत मृतक के आश्रितों को मिलने वाला मुआवजा जल्द देना सुनिश्चित करें. आश्रित परिजनों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखते हुए पदाधिकारी लाभ दिलाने की प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए परिजनों को लाभान्वित करें. उन्होंने कहा कि साहिबगंज जिला में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की यूनिट की स्थापना को लेकर विगत विधानसभा बजट सत्र एवं पत्राचार के माध्यम से सरकार से मांग की गयी है. सरकार के माध्यम से सकारात्मक आश्वासन भी प्राप्त है. जल्द ही राहत बचाव दल एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की यूनिट की स्थापना स्थायी तौर पर साहिबगंज जिले में होगी. उन्होंने पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गंगा नदी उफान पर है. इसलिए जान-माल की सुरक्षा को देखते हुए गंगा के तटवर्ती इलाके में लगातार निगरानी बनाए रखें और लोगों को जागरूक भी करते रहें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version