बोरियो. प्रखंड के तेलो गांव के कुम्हार टोला में प्रभात संवाद का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जितेंद्र पंडित ने की. इसमें दर्जनों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. सभी लोगो ने गांव की समस्याओं पर चर्चा की. लोगों ने बताया कि गांव में पेयजल की बड़ी समस्या है. लोगों को पेयजल के लिए दूरी तय करनी पड़ती है. गांव में लगे सोलरयुक्त जलमीनार दो माह से खराब पड़ी है. सत्संग मंदिर से मेन रोड तक जाने के लिए पक्की सड़क नहीं है. बारिश के दिनों में कीचड़मय रास्ते से गुजरना पड़ता है. बरसात के दिनों में पानी निकासी का जगह नहीं होने से जल-जमाव हो जाता है. नाली के निर्माण से समस्या का समाधान हो जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में खेलकूद का मैदान है, उसमें छतदार चबूतरा का निर्माण होना चाहिए. गांव के बाहर बने तालाब में छठ घाट का निर्माण हो. लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए डीप बोरिंग की दरकार है. तेलो में संचालित विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विषयवार शिक्षक होना चाहिए. विद्यालय में चारदीवारी भी नहीं है. चारदीवारी का निर्माण होना चाहिए. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन प्रतिनिधि सोनू ठाकुर ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें