रेलवे लाइन किनारे फेंसिंग वॉल गिरा, लाखों का नुकसान

दो घंटे बारिश में लगभग 50 मी फेंसिंग वॉल गिर गया है,

By ABDHESH SINGH | June 23, 2025 7:40 PM
feature

साहिबगंज.मालदा रेल मंडल अंतर्गत साहिबगंज-सकरीगली रेल खंड पर ठेकेदारों द्वारा किया गया फेंसिंग वॉल रविवार की दोपहर दो घंटे बारिश में लगभग 50 मी फेंसिंग वॉल गिर गया है, जहां रेलवे को लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. ठेकेदार द्वारा किये गये कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं, जबकि रेलवे द्वारा अधिकांश रेलवे ट्रैक किनारे खासकर शहरी क्षेत्र के निकट रेल ट्रैक के दोनों साइड बाउंड्री वॉल फेंसिंग वॉल का कार्य तेजी से किया जा रहा है. ताकि ट्रेनों का परिचालन निर्बाध तरीके से हो. ट्रैक पर किसी प्रकार के पशु या अनधिकृत तरीके से किसी का प्रवेश न हो. इस संबंध में रेलवे के सहायक अभियंता वेद व्यास शरण ने बताया कि रविवार को हुई बारिश के कारण मिट्टी गीला हो गयी है. इस कारण दीवार गिरी है. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद पुनः बाउंड्री वालों का कार्य तेजी से किया जायेगा. रेलवे लाइन के किनारे बाउंड्री वॉल बनाने का मकसदअवैध प्रवेश रोकना सबसे बड़ा कारण है. अक्सर लोग शॉर्टकट के लिए रेलवे ट्रैक पार करते हैं, जिससे दुर्घटना होती है. दीवार बनने से लोग अंदर नहीं जा सकते. दुर्घटना में कमी आयेगी. ट्रैक पर जानवर भी नहीं आ पायेंगे. रेलवे ऑपरेशन में बाधा से बचाव ट्रैक पर फेंकी जानेवाली चीजें या स्थानीय लोगों की गतिविधियों से ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ता था. दीवार से खतरा कम होता है. अवैध गतिविधियों पर रोक लग जाती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version