आखिर किस रास्ते तीनपहाड़ पहुंचा 60 लाख की चोरी के मोबाइल!

15 दिन पूर्व साहिबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर-एक से आरपीएफ के जवान द्वारा एक महिला को गिरफ्तार किया गया था,

By ABDHESH SINGH | June 25, 2025 8:50 PM
feature

साहिबगंज.एक बार फिर तीनपहाड़ मोबाइल चोरी के मामले में चर्चा में आ गया है. बताया जाता है कि मोबाइल चोर गिरोह के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा जिला पुलिस ने किया है. इस मामले में पुलिस ने तीनपहाड़ में एक व्यक्ति को काफी संख्या में मोबाइल व आइफोन के साथ गिरफ्तार किया. साहिबगंज एसपी अमित कुमार सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और आगे भी बड़ा खुलासा करने की तैयारी में हैं. मालूम हो कि बुधवार की सुबह तीनपहाड़ थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति की जांच की गयी और बड़े पैमाने पर 97 अदद मोबाइल बरामद की, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 60 लख रुपए बतायी गयी. बात चोरी के मोबाइल पुलिस द्वारा बरामद कर लेने तक सीमित नहीं है. बात यह है कि आखिर तीनपहाड़ में बड़े पैमाने पर चोरी के मोबाइल कहां से और कैसे पहुंचाये जा रहे हैं और इसके पीछे कौन-सा रैकेट काम कर रहा है. हालांकि ऐसी घटना पहली बार नहीं है. 15 दिन पूर्व साहिबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर-एक से आरपीएफ के जवान द्वारा एक महिला को गिरफ्तार किया गया था, जिसके पास से बड़े पैमाने पर मोबाइल बरामद हुआ था. उस समय जीआरपी द्वारा चोरी के मोबाइल मामले में महिला को जेल भेजा गया और महिला ने उस समय अपने बयान में बताया था कि किऊल से यह मोबाइल तीनपहाड़ पहुंचना था. और यह मोबाइल मेरी बहन के बेटा का है. इस मामले में जीआरपी ने लगातार तीनपहाड़ का दौरा किया और उस महिला के बहन के बेटे की तलाश की, लेकिन वह व्यक्ति पुलिस की पकड़ से बाहर रहा. अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या यह वही व्यक्ति है जो महिला से अवैध तरीके से मोबाइल का परिवहन करा रहा था. ऐसे मामले पर भी अब साहिबगंज जिला पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करेगी. सवाल यह भी है कि क्या यह सारा मोबाइल ट्रेन के रास्ते से पहुंचाया गया. अगर ट्रेन के रास्ते से गया है तो फिर ट्रेन में चलने वाली पुलिस टीम की नजर ऐसे संदिग्ध पर क्यों नहीं पड़ी? इस तरह के कई सवाल चर्चा का विषय बने हुए हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version