मंडरो. सदर प्रखंड की छोटी कोदरजन्ना चौक के पास बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को 151 कलश के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. छोटी कोदरजन्ना होते हुए महादेवगंज, नाढ़ी दियारा का भ्रमण कराकर पत्थर घाट पर कलश में जल भर पुनः बजरंगबली मंदिर परिसर कलश को लाया गया, जहां बजरंगबली की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रोहित के माध्यम से मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना प्रारंभ की गयी. मुख्य यजमान भिखारी पासवान व लक्ष्मण दास ने बताया कि रविवार दोपहर को बजरंगबली की प्रतिमा को गांव का भ्रमण कर कर विधवा मंदिर में स्थापित किया जायेगा. कार्यक्रम में गांव के सैकड़ों लोग बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें