फंदे से लटक कर युवक ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस

सुकुमार गांव के निवासी पंचू मंडल का इकलौता पुत्र था और मजदूरी का काम करता था.

By ABDHESH SINGH | July 22, 2025 10:47 PM
an image

राजमहल/मंगलहाट. राजमहल थाना क्षेत्र के मंगलहाट के निकट कन्हैयास्थान गांव में 24 वर्षीय युवक सुकुमार मंडल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुकुमार गांव के निवासी पंचू मंडल का इकलौता पुत्र था और मजदूरी का काम करता था. सोमवार को जब घटना हुई, उस समय परिजन खेत में धान रोपाई में व्यस्त थे और पत्नी रुबी देवी देवघर से पूजा-अर्चना कर लौट रही थीं. देर शाम, जब घर पर कोई नहीं था, सुकुमार ने रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी. शाम को घर लौटने पर उसके पिता ने घर बंद पाया और किसी तरह अंदर प्रवेश किया, तो पुत्र को फांसी से लटकता देख जोर-जोर से चिल्लाने लगे. आवाज सुनकर गांव में हड़कंप मच गया और भीड़ जुट गयी. मंगलवार सुबह पंचायत प्रतिनिधि दुर्गा प्रसाद मंडल, पूर्व मुखिया पति सुभाष चंद्र दास और राजमहल थाना के एएसआई महादेव उरांव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की. परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ था. इलाज बरहमपुर में चल रहा था. उन्होंने बिना पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार की अनुमति की मांग की, जिसे पुलिस ने मानते हुए यूडी केस दर्ज किया है. गांव में मातम छा गया है और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version