उधवा. थाना क्षेत्र के राधानगर गांव स्थित एक कच्चा मकान से 2.2 किलो गांजा के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया है. राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने थाना कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना मिली कि राधानगर गांव में एक युवक गांजा की खरीद बिक्री कर रहा है. जिसके बाद छापेमारी टीम ने हेमंत मंडल के घर से 2.2 किलो गांजा बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया. मामले में राधानगर थाना में कांड संख्या 198/25 के तहत केस दर्ज किया है. दल का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजमहल विमलेश त्रिपाठी एवं उधवा प्रखंड विकास पदाधिकारी जयंत कुमार तिवारी ने किया. छापेमारी दल में सअनि रवि शंकर झा, सअनि उमेश तिवारी आदि मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें