कागजात पर हस्ताक्षर के नाम पर तो कोई प्राथमिकी से नाम हटाने में घूस लेते पकड़े गये

एसीबी की कार्रवाई से हड़कंप, जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी तक आ चुके हैं जद में

By ABDHESH SINGH | July 24, 2025 8:16 PM
an image

बरहेट/पतना. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) को सशक्त बनाने और शिकायत करने वालों के लिए सार्वजनिक नंबर जारी किये जाने के बाद से कार्रवाई की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है. बरहेट प्रखंड क्षेत्र के बरमसिया पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिव संतोष कुमार को 3500 रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किए जाने के बाद प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया है. यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले पतना प्रखंड के लखीपुर पंचायत के मुखिया को दो जून 2023 को एक योजना के कागजात पर हस्ताक्षर के नाम पर 5000 रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था. इसके अतिरिक्त, रांगा थाना में कार्यरत एक एएसआइ को 12 जनवरी 2024 को एक प्राथमिकी से नाम हटाने के बदले 15 हजार रुपये घूस लेते हुए पकड़ा गया था. इसी तरह, बरहेट थाना में भी एक एएसआइ को घूस लेते गिरफ्तार किया जा चुका है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version