प्रतिनिधि, पतना. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कक्ष में बुधवार को पतना बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी की अध्यक्षता में बीएलटीएफ की एक बैठक संपन्न हुई. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. समसुल हक के अलावा जेएसएलपीएस, शिक्षा, बाल विकास परियोजना व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित हुए. इस दौरान कालाजार, मलेरिया, फाइलेरिया, टीबी, नियमित टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड, कुष्ठ रोग को लेकर चर्चा की गई. जिसमें उपस्थित एमपीडब्ल्यू व सहिया को विशेष कालाजार खोज अभियान को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. बताया गया कि 26 मई से 5 जून तक चलने वाले विशेष कालाजार खोज अभियान के तहत पिछले तीन वर्षों में कालाजार के मामले आने वाले पतना के 15 गांवों में स्वास्थ्य कर्मियों को घर-घर सर्वे करना है. वहीं, फाइलेरिया रोग से ग्रसित 13 रोगी जिनका तीसरा चरण पार हो गया है, वैसे रोगियों को एमएमडीपी किट व चप्पल प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा मानसून के आगमन को देखते हुए प्रत्येक गांव में बुखार से पीड़ित रोगियों की मलेरिया जांच करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर केटीएस असिमुल हक सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें