24 जुलाई से साहिबगंज होकर चलेगी मालदा–गोमतीनगर अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस

पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, साहिबगंज व बरहरवा समेत कई स्टेशनों पर होगा ठहराव

By ABDHESH SINGH | July 18, 2025 9:14 PM
an image

साहिबगंज. साहिबगंज सहित झारखंड के अन्य रेलवे स्टेशनों से होकर पहली बार मालदा टाउन–गोमतीनगर अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू होने जा रहा है. इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 24 जुलाई को भागलपुर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. रेल मंत्रालय के अनुसार यह ट्रेन प्रत्येक सप्ताह गुरुवार को पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन स्टेशन से रवाना होगी और उत्तर प्रदेश के गोमतीनगर तक का सफर तय करेगी. मालदा रेल मंडल जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 13433/13434 अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को मालदा टाउन से रवाना होकर न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, जमालपुर, किऊल, गया होते हुए शुक्रवार दोपहर को गोमतीनगर पहुंचेगी. वापसी में गोमतीनगर से शुक्रवार शाम को रवाना होकर शनिवार दोपहर को पुनः साहिबगंज पहुंचेगी. रेलवे द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार यह ट्रेन मालदा टाउन से शाम 7:25 बजे प्रस्थान करेगी. इसके बाद न्यू फरक्का (7:49 बजे), बरहरवा (8:15 बजे), साहिबगंज (9:07 बजे), कहलगांव (9:46 बजे), भागलपुर (10:50 बजे), सुल्तानगंज (11:22 बजे), जमालपुर (12:20 मध्यरात्रि), अभयपुर (12:42 बजे), किऊल (2:10 बजे), शेखपुरा (2:33 बजे), नवादा (3:10 बजे), तिलैया (3:28 बजे) होते हुए गया (5:25 बजे) पहुंचेगी और अगले दिन दोपहर 3:40 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी. इस नयी ट्रेन सेवा से झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के यात्रियों को न केवल बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, बल्कि यह एक सस्ता और सुलभ साधन भी साबित होगा. बरहरवा, साहिबगंज जैसे स्टेशनों से लखनऊ (गोमतीनगर) के लिए यह पहली साप्ताहिक सेवा होगी. रेल मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि अमृत भारत एक्सप्रेस योजना के तहत शुरू की गयी इस ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं होंगी, साथ ही यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक स्टेशनों पर व्यावसायिक ठहराव भी प्रदान किया जाएगा. इस ट्रेन के शुभारंभ से साहिबगंज और आसपास के यात्रियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version