साहिबगंज. मौसम विभाग के अनुसार संताल परगना के रास्ते मानसून का आगमन हुआ है, जिसमें प्रमुख रूप से साहिबगंज व पाकुड़ जिला को रखा गया है. क्योंकि यह दो जिला पश्चिम बंगाल से निकट होने के कारण मानसून का प्रवेश का अनुमान लगाया गया था. बुधवार अहले सुबह से ही साहिबगंज जिला मुख्यालय समेत प्रखंडों में जमकर बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार यह बारिश एक सप्ताह तक होगी. इस दौरान भारी बारिश तो कभी इमकान जताया गया है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने संताल के कई जिलों को येलो अलर्ट में रखा है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पश्चिम बंगाल से सटे जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसलिए लोग सचेत रहें और घर पर ही रहे. मिट्टी के घरों में ना रहे. वहीं दूसरी ओर मानसून के प्रवेश होते ही और बारिश लगातार होने से किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौटी है. लोग खेतों की तरफ निकल पड़े हैं. इस संबंध में कृषि विभाग के वैज्ञानिक डॉ वीरेंद्र कुमार मेहता ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है. क्योंकि मानसून के प्रथम सप्ताह में भारी बारिश होने का अनुमान है. कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ तबाही होने की संभावना होती है. इसलिए विभाग ने सभी को चेतावनी दी है. किसानों के लिए अच्छी खबर है. अगर बारिश 10 दिनों तक होती रही तो निश्चित रूप से खेतों में पानी होगा और बीज डाला जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें