तीनपहाड़. मुस्लिम समुदाय का पर्व बकरीद शनिवार को तीनपहाड़ व आसपास के इलाकों में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया. गौसिया जामा मस्जिद तीनपहााड़ में सुबह 7:30 बजे मौलाना दाऊद और नूरी जामा मस्जिद तीनपहााड़ में सुबह 8:00 बजे कारी बदरे जमाल द्वारा बकरीद की नमाज अदा कराई गई. इसके अलावा अयोध्या ईदगाह में सुबह 7:30 बजे, जोंका पश्चिम टोला में सुबह 7:00 बजे, जोंका पूरब टोला में सुबह 7:00 बजे तथा वृंदावन में भी सुबह 7:00 बजे नमाज अदा की गई. नमाज के बाद दुआ की गई, जिसमें आपसी भाईचारे और अमन-चैन की कामना की गई. इसके पश्चात लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी और अपने घरों में बकरे की कुर्बानी अदा की. पर्व को लेकर तीनपहााड़ थाना पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखी गई थी.
संबंधित खबर
और खबरें