प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल ने किया भाजपा कार्यालय का भूमि पूजन व शिलान्यास

कार्यकर्ता का अपना घर तो होता ही है, यह कार्यालय दूसरा घर होगा : दीपक

By ABDHESH SINGH | June 5, 2025 8:57 PM
an image

साहिबगंज.पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को सुबह 11 बजे पुरानी साहिबगंज स्थित पार्टी कार्यालय के प्रांगण में भूमि पूजन कर कार्य का शिलान्यास नारियल फाेड़कर किया. चार ईंट जोड़कर व गिट्टी से ढलाई कर शुभारंभ किया गया. संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक बंका, पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा, बिरंची नारायण, लोबिन हेंब्रम, प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय, प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव, जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल ने पत्नी के साथ पूजा कर नारियल फोड़ा. प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक बंका ने कहा कि कार्यकर्ता का अपना घर तो होता ही है, यह कार्यालय दूसरा घर होगा. उन्होंने कहा कि चारमंजिला भवन बनेगा. एजेंसी द्वारा निर्माण कार्य शुरू होंगे, जो दो साल के अंदर बनकर तैयार होगा. नीचे तल्ले में सभागार, दूसरे तल्ले में पार्टी जिलाध्यक्ष व अन्य मोर्चा के अध्यक्ष का कार्यालय व तीसरी मंजिल पर ठहराव की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक पूरे राज्य में 18 कार्यालय बन गये हैं. आज ही गोड्डा कार्यालय का उदघाटन किया गया. सात जून को कोडरमा में कार्यालय का भूमि पूजन होगा. रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर में भी भवन बनेगा. कार्यक्रम में बजरंगी यादव, अनंत ओझा, लोबिन हेम्ब्रम ने आरती की. मौके पर मंटा मंडल, रामानंद साह, कमल भगत, कृष्णा महतो, ओम भरतिया, सत्यप्रकाश सिन्हा, दुर्गा मरांडी, रंधीर सिंह, प्रदीप अग्रवाल, धर्मेंद्र कुमार, रामानंद साह, दिनेश पांडेय, संजय पटेल, गौतम भगत, पंकज चौधरी, विनोद चौधरी, कृष्णा साह सहित जिले के सभी प्रखंड के पदाधिकारी व भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, विभिन्न प्रकोष्ठों के सदस्य एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

बाबूलाल ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लगाया पौधा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को मुफस्सिल थाना के समीप डाकीनाथ गौशाला में गुरुवार सुबह 9:30 बजे विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधा लगाने का कार्य शुरू किया. संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक बंका, प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव ने आम का पौधा लगाया. इस अवसर पर गणेश तिवारी, रामानंद साह, गौतम यादव, चन्द्रभान शर्मा, हरेन्द्र तांती, कृष्णा शर्मा, मनोज यादव, डबलू ओझा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. गंगा पुल निर्माण कार्य का लिया जायजा :

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि दो वर्ष के अंदर बन जाने से बिहार, बंगाल से यह क्षेत्र जुड़ जायेगा.

स्टेशन पर बाबूलाल मरांडी का हुआ भव्य स्वागत :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version