डीसी की अध्यक्षता में अनुकम्पा एवं स्थापना समिति की बैठक में 11 मामलों की समीक्षा

जिन आवेदकों के दस्तावेज पूर्ण एवं संतोषजनक पाये गये, उन्हें अनुकम्पा के आधार पर एक माह का प्रशिक्षण प्रदान कर विभिन्न कार्यालयों में पदस्थापित करने का निर्णय लिया गया.

By ABDHESH SINGH | July 14, 2025 9:06 PM
an image

साहिबगंज. जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति एवं अनुकम्पा समिति की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विभिन्न विभागों से प्राप्त कुल 11 अनुकम्पा मामलों की विस्तृत समीक्षा की गयी. डीसी ने सभी आवेदनों की क्रमवार जांच करते हुए आयु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों की गहन समीक्षा की. जिन आवेदकों के दस्तावेज पूर्ण एवं संतोषजनक पाये गये, उन्हें अनुकम्पा के आधार पर एक माह का प्रशिक्षण प्रदान कर विभिन्न कार्यालयों में पदस्थापित करने का निर्णय लिया गया. जिले के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत लिपिक संवर्ग के कर्मियों से जुड़े सेवा संतोष के 03 मामले, विभागीय कार्रवाई के 09 मामले एवं नियमित प्रोन्नति के 08 मामलों पर चर्चा की गयी. डीसी ने कर्मियों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए नियमानुसार पदस्थापन, स्थानांतरण एवं प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये. इस अवसर पर अपर समाहर्ता गौतम भगत, अनुमंडल पदाधिकारी अमर जॉन आइंद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी अनिल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version