फर्जी माइनिंग चालान ख़रीद-बिक्री का आरोप, तीन गिरफ्तार

फर्जी माइनिंग चालान ख़रीद-बिक्री का आरोप, तीन गिरफ्तार

By SUNIL THAKUR | April 15, 2025 6:30 PM
an image

संवाददाता, साहिबगंज: मिर्जाचौकी पुलिस ने मंगलवार को फर्जी तरीके से माइनिंग चालान की खरीद-बिक्री के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन युवकों रवि कुमार, सुमन कुमार और बिपिन कुमार को गिरफ्तार कर साहिबगंज मंडल कारा भेज दिया. इसके साथ ही दो वाहनों को जब्त किया गया है. उल्लेखनीय है कि 13 मार्च को मिर्जाचौकी चेकनाका पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुनीत कुमार सिंह (गंगा पंप नहर प्रमंडल पदाधिकारी) ने एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि वाहन जांच के दौरान ट्रक (नंबर BR 516693) और हाइवा (नंबर BR 10GC 2521) की जांच के क्रम में माइनिंग चालान क्रमांक F42501238/87 प्रस्तुत किया गया, जो “मेसर्स मां वैष्णवी स्टोन वर्क्स, मिर्जाचौकी ” के नाम पर निर्गत दिखाया गया था. जब उक्त चालान को ऑनलाइन पोर्टल पर जांचा गया, तो वह फर्जी पाया गया. पूछताछ में सामने आया कि ट्रक के साथ मौजूद रवि कुमार यादव, निवासी किसनीचक, पीरपैंती (बिहार), ने वह चालान प्रस्तुत किया था. वाहन चालक ने बताया कि गिट्टी चार नंबर पहाड़ स्थित क्रशर से लोड की गई थी, जिसका मालिक अभयानंद भगत है, परंतु चालान रवि यादव द्वारा दिया गया था. दूसरे वाहन, हाइवा संख्या BR 10GC 2521 के लिए प्रस्तुत माइनिंग चालान संख्या F32503325/7 भी “मेसर्स मां वैष्णवी स्टोन वर्क्स ” के नाम पर जारी दिखाया गया, लेकिन जांच में पता चला कि यह चालान वास्तव में मंटू ठाकुर और गुडनेश चौधरी द्वारा संचालित “एमएस सत्यमेव स्टोन वर्क्स, मुंडली पहाड़ ” से जारी किया गया था. आशंका है कि चालान को स्कैन कर उसकी तारीख में फेरबदल कर फर्जीवाड़ा किया गया. यह चालान चंदन कुमार महतो द्वारा लाया गया था. खनन कार्यालय और “मां वैष्णवी स्टोन वर्क्स ” से हुई पूछताछ में यह भी स्पष्ट हुआ कि संबंधित सीटीओ निरस्त हो चुका है. दंडाधिकारी ने मिर्जाचौकी पुलिस से मांग की है कि मामले की गहन जांच कर सरकारी राजस्व की चोरी में संलिप्त सभी आरोपियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version