आवासीय विद्यालय चांदवासी और बंदरकोला में होगा शौचालय निर्माण

आवासीय विद्यालय चांदवासी और बंदरकोला में होगा शौचालय निर्माण

By SUNIL THAKUR | May 21, 2025 7:12 PM
an image

प्रतिनिधि, बोरियो. बोरियो प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में क्षेत्र के सभी आवासीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी बोरियो नागेश्वर साव ने की. इस बैठक में विद्यालयों में नामांकन की वर्तमान स्थिति के साथ-साथ आवश्यक आधारभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पेयजल, शौचालय, खेलकूद सामग्री, भवन आदि की स्थिति की समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान कल्याण आवासीय विद्यालय चांदवासी और बन्दरकोला में शौचालय की अनुपलब्धता तथा पनसोखा विद्यालय में पहुंच पथ की समस्या को चिन्हित किया गया. इन समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित पंचायत सचिव को 15वीं वित्त आयोग मद से निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी विद्यालय, बोरियो का भौतिक निरीक्षण भी किया गया. निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में बने मल्टीपरपस हॉल, छात्रावास, कक्षाएं और रसोईघर की स्थिति देखी गयी. निरीक्षण के उपरांत वार्डेन को छात्राओं की सुविधा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए. बैठक एवं निरीक्षण के दौरान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण आवासीय सुविधा एवं समुचित शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना था. प्रखंड प्रशासन ने विद्यालयों के समुचित संचालन हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version