दसवीं में अव्वल आने वाले विद्यार्थी किये गये सम्मानित

दसवीं में अव्वल आने वाले विद्यार्थी किये गये सम्मानित

By SUNIL THAKUR | May 6, 2025 7:15 PM
an image

संवाददाता, साहिबगंज: हेल्पलाइन ट्यूशन सेंटर के छात्रों ने दसवीं आइसीएसइ बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. मंगलवार देर शाम उत्कृष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. शहर के चौक बाजार, महाजन पट्टी स्थित हेल्पलाइन ट्यूशन सेंटर के डायरेक्टर गोकुल टिबरेवाल ने बताया कि उनके संस्थान के छात्र पियूष गुप्ता ने सर्वाधिक 95% अंक प्राप्त किए. वहीं सिमरन खुडानिया ने 94%, पलक और मानवी ने 93%, तथा कश्वी और कोमल ने 90% अंक हासिल किए हैं. संस्थान में इन सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. साथ ही नए छात्रों को प्रेरित करने के लिए इन विद्यार्थियों के अनुभव साझा करवाए गए. संस्था के अन्य शिक्षक अभिदिप्ष, प्रशांत सागर और मुदित कुमार ठाकुर ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि इस सफलता में छात्रों की मेहनत के साथ-साथ उनके माता-पिता और स्कूल की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. कोचिंग संस्थान ने छात्रों को शत-प्रतिशत परिणाम के लिए पूरी तैयारी कराई थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version