उधवा चौक में ट्रक फंसने से घंटों जाम, यातायात बाधित

उधवा चौक में ट्रक फंसने से घंटों जाम, यातायात बाधित

By SUNIL THAKUR | June 3, 2025 6:15 PM
an image

प्रतिनिधि, उधवा. उधवा चौक स्थित मुख्य सड़क पर कच्ची दलदल में दो ट्रक फंस जाने से घंटों जाम लगा रहा. इससे लोगों को यातायात में काफी परेशानी हुई. जानकारी के अनुसार, उधवा चौक से राजमहल जाने वाली मुख्य पथ पर फोरलेन चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. जाम स्थल पर कुछ दिन पहले मिट्टी और डस्ट डाला गया था, लेकिन बीते दिन बारिश होने के कारण वह स्थान दलदल में बदल गया. मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे दो मालवाहक ट्रक दलदल में फंस गए, जिससे आवागमन बाधित हो गया. घंटों तक जाम रहने के बाद कंपनी द्वारा जेसीबी की सहायता से ट्रकों को निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. खबर लिखे जाने तक दोनों ट्रक फंसे हुए थे और काफी मशक्कत के बाद वैकल्पिक व्यवस्था कर जाम हटाने का प्रयास किया जा रहा था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version