पांच-पांच सौ के 16 लाख के जाली नोटों के साथ दो गिरफ्तार

पांच-पांच सौ के 16 लाख के जाली नोटों के साथ दो गिरफ्तार

By BIKASH JASWAL | April 28, 2025 5:26 PM
an image

प्रतिनिधि, फ़रक्का: मुर्शिदाबाद जिले की समशेरगंज थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को थाना क्षेत्र के धुलियान गंगा नदी नाव घाट पर अभियान चला कर दो अभियुक्तों को पांच-पांच सौ रुपये के 16 लाख रुपये के जाली नोट के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त आलमीन शेख ( 20) व मिस्टर शेख (21) मालदा जिले के बैस्टबनागर थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. इसे लेकर समशेरगंज थाना के आई सी सुब्रत घोष ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिली थी कि धुलियान गंगा नदी के उस पार से मालदा जिले के बैस्टबनागर थाना इलाके से उक्त लोग नकली नोटों के साथ नदी पार कर धुलियान होते हुए किसी को देने की फिराक में हैं. जिसके बाद अभियान चलाकर कार्रवाई की गयी. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version