तालझारी. झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के अंतर्गत तालझारी प्रखंड के तालझारी और सगरभंगा क्लस्टर ने समूह गठन में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. इस उपलब्धि के लिए तालझारी क्लस्टर के सामुदायिक समन्वयक शाहनवाज आलम एवं पीआरपी रोहीदा खातून तथा सगरभंगा क्लस्टर के सामुदायिक समन्वयक त्रिभुवन टुडू एवं पीआरपी छोटू कुमार को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में पलाश कार्यक्रम के प्रबंधक मतीन तारिक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया. मौके पर जिला प्रबंधक (लाइवलीहुड) अनिरुद्ध कुमार, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक (तालझारी) सरफराज नवाज, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक (राजमहल) राजेश कुमार सहित तालझारी प्रखंड की पलाश टीम उपस्थित रही. यह उपलब्धि न केवल प्रखंड के लिए गौरव की बात है, बल्कि यह सामुदायिक सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम भी है.
संबंधित खबर
और खबरें