नप प्रशासक ने नगर परिषद ने डबल बट्टी का मामला सुलझाया
मुनेश यादव इन दुकानों से बट्टी वसूलेंगे:
सड़क किनारे लगने वाला गुपचुप दुकान, चाट दुकान, फास्ट फूड दुकान, सत्तू दुकान, चाय दुकान, पान दुकान, नाश्ता पानी दुकान, अनाज, चावल, दाल, गेहूं से बनी सामग्री की दुकान, लस्सी व दूध से बनी सामग्री की दुकान, बेकरी दुकान, कपड़ा दुकान, टोपी दुकान, फूल दुकान, बेल्ट दुकान, ताला-चाभी दुकान, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री दुकान, बर्तन दुकान, मिट्टी से बने बर्तन व सामग्री दुकान, मसाला दुकान, अनाज से बनी बरी व तिलौरी की दुकान, बांस से बनी सामग्री की दुकानों से लेसी मुनेश यादव 20 वर्ग फीट की दुकान से 20 रुपए प्रतिदिन और 40 वर्ग फीट की दुकान से 25 रुपए प्रतिदिन बट्टी वसूल करेंगे.विमल यादव गन्ना जूस दुकानों से वसूलेंगे बट्टी:
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है