साहिबगंज1 मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत दामिनभिट्ठा पहाड़ स्थित जय माता दी स्टोन वर्क्स माइंस में तीन जून को दो पोकलेन एवं दो हाइवा को जलाने व गोलीबारी मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किये गये हैं. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि घटना को अंजाम देने वाला सूर्या हांसदा अपने गिरोह के लोगों के साथ-साथ हथियार समेत छोटा देवडांड़ स्थित एक व्यक्ति के मकान में ठहरा हुआ है. सूचना मिलते ही विशेष टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी ने रातभर जंगल में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान फागुमाल पहाड़िया एवं मंगल मरांडी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. दोनों अभियुक्त ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. साथ ही पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल सात देसी राइफल भी बरामद किया है. गिरफ्तार दोनों युवकों ने बताया कि जय माता दी स्टोन वर्क्स एंड माइंस में दो पोकलेन और दो हाइवा जलाने के बाद घटना में प्रयुक्त हथियार को सूर्या हांसदा ने लाकर मेरे घर में रखा था. अन्य हथियार सूर्या हांसदा अपने अन्य सदस्यों के साथ ले गया था. उन लोगों ने यह भी स्वीकार किया कि उक्त अग्निकांड एवं गोलीबारी कांड के गिरोह का सरगना सूर्या हांसदा है.
संबंधित खबर
और खबरें