बरहरवा व हिरणपुर में ठनका गिरने से दो महिलाएं समेत तीन की मौत

साहिबगंज व पाकुड़ में ठनका गिरने से दो महिलाएं समेत तीन की मौत

By BIKASH JASWAL | July 24, 2025 6:30 PM
an image

कोटालपोखर थाना क्षेत्र के मयूरकोला बधईटांड़ व हिरणपुर के कदमटोला की घटना

गुरुवार को ठनका गिरने से संतालपरगना में दो महिलाएं समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. बताया जाता है कि कोटालपोखर थाना क्षेत्र के मयूरकोला बधईटांड़ गांव निवासी बीशु घोष की पत्नी मानती देवी (55) एवं फुलचुआं गांव निवासी गोला घोष की पत्नी उर्मिला देवी (35) गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे पोखर में स्नान करने गयी थी. इसी दौरान पोखर के पास वज्रपात होने से दोनों महिलाएं बुरी तरह झुलस गयीं. आनन-फानन में दोनों को सदर अस्पताल सोनाजोड़ी पाकुड़ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बरहरवा सीओ रामजी वर्मा ने कहा कि झारखंड सरकार की ओर से मृतक के परिजन को 4 लाख रुपये मुआवजा दिये जाने का प्रावधान है.

बैल की रस्सी लाने गये थे अनिल

इधर, हिरणपुर थाना क्षेत्र के कदमटोला निवासी अनिल भंडारी (60) बारिश शुरू होने पर अपने घर के सामने मैदान से बैल की बंधी हुई रस्सी लाने गये थे. इसी दौरान अचानक आसमानी बिजली गिरी. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही सीओ मनोज कुमार एवं हिरणपुर पुलिस पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version