बोरियो में अज्ञात शव बरामद, पहचान में जुटी पुलिस

बोरियो में अज्ञात शव बरामद, पहचान में जुटी पुलिस

By SUNIL THAKUR | April 22, 2025 6:07 PM
an image

प्रतिनिधि, बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत मंजवाई गांव से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस के अनुसार शव को देखने से मानसिक रूप से बीमार प्रतीत होता है. मृत व्यक्ति के पूरे शरीर में धूल मिट्टी लगी थी. पहने हुए कपड़े गंदे हो गये थे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आसपास के ग्रामीणों ने कई बार घूमते हुए देखा था. प्रत्येक दिन मांग कर भोजन करता था. मंगलवार सुबह जब लोगों लाश देखी तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस को सूचना मिलते ही एसआई आनंद खंडेत अपने दलबल के साथ पहुंचे. मृत व्यक्ति पीला टीशर्ट और ब्लू हाफ पैंट पहने हुए था. थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि शव को देखने से मृतक विक्षिप्त प्रतीत होता है. शव की पहचान नहीं हो सकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version