उधवा में नवीकरणीय ऊर्जा व जल संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

50 से अधिक किसानों ने लिया भाग, ऊर्जा संरक्षण पर मिली उपयोगी जानकारी

By ABDHESH SINGH | July 16, 2025 9:15 PM
an image

उधवा .उधवा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीपीआरसी भवन परिसर में बुधवार को नवीकरणीय ऊर्जा विकास एवं जल व ऊर्जा संरक्षण विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम झारखंड नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण एवं ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी के तत्वावधान में एस्पेन इंजीकॉन प्राइवेट लिमिटेड के तकनीकी सहयोग से संपन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी जयंत कुमार तिवारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ओमप्रकाश साहा, सहायक तकनीकी प्रबंधक सत्येंद्र यादव, मुशर्रफ नसर एवं प्रशिक्षक कौशल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में 50 से अधिक किसानों ने भाग लिया. इस दौरान प्रशिक्षक कौशल कुमार ने उपस्थित किसानों को नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों जैसे सौर ऊर्जा, बायोगैस आदि के उपयोग और जल संरक्षण के विभिन्न उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब समय की मांग है कि किसान ऊर्जा संरक्षण के आधुनिक तरीकों को अपनायें, जिससे खेती के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण भी सुनिश्चित किया जा सके. कार्यक्रम में किसानों ने अपने अनुभव भी साझा किये, और कहा कि इस तरह के आयोजनों से जागरूकता बढ़ती है और व्यावहारिक लाभ भी मिलते हैं. कार्यक्रम में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अयूब अली उर्फ बबुआ, काजू मल्लिक, कीनू सोरेन सहित कई अन्य जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम का महत्व और प्रभाव और भी बढ़ गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के प्रति किसानों को जागरूक करना और जल व ऊर्जा बचत के प्रति व्यवहार में बदलाव लाना था. आयोजकों ने उम्मीद जतायी कि इस तरह की पहल से क्षेत्र में सतत कृषि और पर्यावरणीय संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version