जल संकट व प्रदूषण से बचाव के लिए पौधरोपण जरूरी, इसमें सबकी भागीदारी जरूरी

मंडरो प्रखंड क्षेत्र के फाॅसिल्स पार्क परिसर में वन महोत्सव का किया गया शुभारंभ, बोले सांसद विजय हांसदा

By ABDHESH SINGH | June 28, 2025 8:48 PM
feature

मंडरो. प्रखंड के फाॅसिल्स पार्क परिसर में शनिवार को वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार हांसदा व विशिष्ट अतिथि विधायक धनंजय सोरेन ने किया, उनके साथ डीएफओ प्रबल कुमार गर्ग, डीसीसी सतीश चंद्रा भी मौजूद थे. सांसद ने कहा कि रोड, बिजली या पुल पुलिया इन सभी चीजों पर लगातार काम हो रहा है. लगातार जलस्तर नीचे चला जा रहा है. वहीं जलवायु परिवर्तन का भी खतरा बना रहता है. बारिश बे समय हो रही है. खनन क्षेत्र होने के कारण पॉल्यूशन भी होता है. इससे बचाव के लिए हम लोग ज्यादा से ज्यादा पौधे लगायें. इसमें हर व्यक्ति की जिम्मेवारी होनी चाहिए. डीडीसी व डीएफओ ने कहा की जिले व प्रखंड में अबुआ आवास 30 हजार बनाये जा रहे हैं. इसमें पांच हजार लगभग पूर्ण हो चुका है. पीएम जनमन आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना में 30 हजार लाभुकों का घर बन रहा है. मनरेगा की योजनाओं में 746 मिट्टी मोरंग सड़क व सिंचाई कूप स्वीकृत किया गया है. बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत जिले में 12 एकड रखा गया था. जिसे पूर्ण कर लिया गया और आम महोत्सव का कार्यक्रम भी किया गया. इस प्रकार से योजनाएं आपके बीच संचालित हैं. बिचौलिये के चक्कर में न पड़ें. सीधे प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिले हर समस्या का समाधान करायें. डीएफओ प्रबल कुमार गर्ग ने कहा कि वन विभाग का यह मैंडेट है कि हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगायें. वनों का संरक्षण करें, जल स्रोत जो है उनको सुधारें. ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए जलसंकट की समस्या दूर करें. पानी की बचत ज्यादा से ज्यादा करें, पानी कहीं भी अगर बर्बाद हो रहा है, तो उसको रोकें, बिजली की खपत जितनी जरूरत है. उतनी ही करें. पढ़े इसके बारे में जाने, जागरुकता से सबसे ज्यादा बदलाव आता है. बच्चों को अच्छी शिक्षा दें. वह आगे चलकर पर्यावरण के लिए जागरूक नागरिक बने. पर्यावरण की रक्षा करने के लिए हमेशा आगे खड़े रहे हैं. मौके पर बीडीओ मेघनाथ उरांव, रेंजर पंचम दुबे के अलावा बीपीओ अभिषेक आनंद, जिला को-ऑर्डिनेटर सुमित चौबे, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार, डीपीएम मार्टिन, जेएसएलपीएस के बीपीएम ब्रह्मानंद महतो, शिक्षा विभाग के बीपीओ मोहम्मद अहसान अहमद आदि मौजूद थे. सात फलदार पौधे लगाये गये, बांटी गयी परिसंपत्तिमंडरो. वन महोत्सव कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सांसद विजय कुमार हांसदा, विधायक धनंजय सोरेन, डीएफओ प्रबल कुमार गर्ग, डीडीसी सतीश चंद्रा के द्वारा सात फलदार पौधे लगाये. लोगों से भी अपील की है कि अपने आसपास क्षेत्र में पौधे का रोपण अवश्य करें. ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ एवं संतुलित रह सके. इस दौरान लोगों की सुविधाओं के लिए जिला आपूर्ति शाखा, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग मंडरो, बाल विकास परियोजना मंडरो सहित अन्य विभागों का शिविर लगाया गया था. आजीविका महिलाओं के बीच 17 लाख 21 सखी मंडल को, तो 23 सखी मंडल को 17 लाख और 5 सखी मंडल के सदस्यों के बीच 5 लाख रुपये का डेमो चेक दिया गया. आवास योजना के लाभुक, मनरेगा योजना के लाभों के बीच जाॅब कार्ड, राशन कार्ड, ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version