पतना. बरहेट क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी उर्मिला हांसदा ने ग्रामीणों की शिकायत पर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय आठगामा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाकशाला, विद्यालय परिसर, कक्षा-कक्ष एवं भंडार गृह का हाल देखा. साथ ही उन्होंने विद्यालय के बच्चों से बात कर एमडीएम, बैग व किताब वितरण से संबंधित जानकारी ली. क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी उर्मिला हांसदा ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में स्कूल में काफी गड़बड़ी पायी गयी है. बच्चों के बीच वितरित होने वाले बैग व किताबें विद्यालय के भंडार गृह में बिखरी मिली. करीब 24 क्विंटल एमडीएम का चावल स्टॉक में मिला. बच्चों के अनुसार, शाकाहारी बच्चों को फल नहीं दिया जा रहा है. साथ ही विद्यालय में साफ-सफाई की भारी कमी भी पाई गई. हालांकि, विद्यालय के प्रधानाध्यापक के अवकाश पर होने के कारण स्पष्ट जवाब नहीं मिल पाया. श्रीमति हांसदा ने बताया कि निरीक्षण में मिली गड़बड़ी को लेकर प्रधानाध्यापक डेविड किस्कू से स्पष्टीकरण पूजा जा रहा है. एक सप्ताह के अंदर बैग वितरण, किताब किट वितरण, चावल स्टॉक व शाकाहारी बच्चों को फल वितरण नहीं करने के बारे में जवाब प्रधानाध्यापक को देनी है.
संबंधित खबर
और खबरें