तालझारी. प्रखंड अंतर्गत भतभंगा संथाली के भतभंगा पहाड़ क्षेत्र के ग्रामीण बीते तीन दिनों से अंधेरे में जीवन जीने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण सौर ऊर्जा से संचालित बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गयी है, जिससे शाम होते ही पूरा गांव घुप अंधेरे में डूब जाता है. ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष मोड़े मांझी, जुवेल मालतो, रोहित मिखाइल मालतो, सोलोमन मालतो, लखन पहाड़िया, महेश मालतो, गंगा मालतो, विशाल मालतो सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह सौर ऊर्जा प्रणाली पर निर्भर है. लेकिन विगत तीन दिनों से हो रही रुक-रुक कर भारी बारिश और धूप न निकलने के कारण सोलर पैनल चार्ज नहीं हो पा रहे हैं. इस स्थिति के चलते बच्चों की पढ़ाई, मोबाइल चार्जिंग, रात्रिकालीन भोजन तैयारी जैसे कार्यों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अंधेरे की वजह से गांव में सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जीवों का खतरा भी बना रहता है. ग्रामीणों को टॉर्च की रोशनी के सहारे रात गुजारनी पड़ रही है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में शीघ्र बिजली पोल और ट्रांसफार्मर लगाकर नियमित बिजली आपूर्ति बहाल की जाये, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें