Home झारखण्ड साहिबगंज पोल के अभाव में बांस-बल्ले के सहारे विद्युत तार ले जाने की मजबूरी

पोल के अभाव में बांस-बल्ले के सहारे विद्युत तार ले जाने की मजबूरी

0
पोल के अभाव में बांस-बल्ले के सहारे विद्युत तार ले जाने की मजबूरी

उधवा. प्रखंड के दक्षिण पलासगाछी पंचायत के ग्रामीण विद्युत पोल के अभाव में बांस बल्ला लगाकर बिजली तार ले जाने को मजबूर हैं. जानकारी के अनुसार दक्षिण पलासगाछी पंचायत अंतर्गत मंजूर टोला व इस्माइल टोला में दर्जनों घरों तक विद्युत पोल नहीं पहुंच सका है. इस पर ग्रामीण बिजली पोल के अभाव में बांस-बल्ला लगाकर अपने-अपने घरों तक तार लेकर जा रहे हैं. इस्माइल टोला में एक दर्जन से अधिक घर है, जहां वर्षों से विद्युत पोल के इंतजार में है. यहां बिजली पोल नहीं रहने की स्थिति में बांस को सड़क किनारे खड़ा कर निजी तार के माध्यम से घरों तक बिजली ले जाते हैं. विभाग को जानकारी देने के बावजूद नहीं लगा पोल ग्रामीण बताते हैं कि हमने कई बार विभाग को इसकी जानकारी दी है परंतु अब तक यहां विद्युत पोल नहीं लगाया. आये दिन तेज हवा के प्रभाव से बांस-बल्ला गिर जाता है, जिससे खतरा बना रहता है. वहीं मंजूर टोला के ग्रामीणों ने बताया कि यहां कुछ जगहों में पोल है, परंतु एक पोल से दूसरे पोल की दूरी अधिक है. मौलाना तोफ़ाजुल शेख ने बताया कि एक पोल से दूसरे पोल की दूरी अधिक होने से तार काफी नीचे झूलाता रहता है. इससे तार गिरने का भय बना रहता है. ग्रामीणों ने नियमानुसार विद्युत पोल लगाने की मांग की है, ताकि समस्या का समाधान हो सके. इधर चमाग्राम में एक ही ट्रांसफॉर्मर से करीब दो सौ परिवार समस्या से जूझ रहे हैं. इस पर ग्रामीण रबीउल शेख ने बताया कि चमाग्राम में करीब दो सौ घर है. यहां एक ही ट्रांसफॉर्मर होने से आये दिन बिजली की समस्या होती है. कहा कि पिछले कई सालों से हम ग्रामीण ओवरलोड की समस्या से जूझ रहे हैं. बताया कि ओवरलोड होने से आये जर्जर तार गिर जाता है, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है. एक ही ट्रांसफॉर्मर पर ओवरलोड होने से आये दिन तार कट जाना, फ्यूज उड़ जाना सहित अन्य समस्या होती रहती है. गर्मी दस्तक देते ही बिजली की लोड अधिक हो गयी है. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर, नियमित पोल लगाने तथा जर्जर तार को बदलने की मांग किया है. इस पर विद्युत कनीय अभियंता चंदन कुमार ने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version