महाराजपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान पुलिस व ग्रामीणों के बीच कहासुनी

ग्रामीणों ने दो घंटे तक एनएच 80 को किया जाम

By ABDHESH SINGH | July 6, 2025 8:12 PM
feature

साहिबगंज/तालझारी. तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजपुर मोतीझरना में मुहर्रम पर अखाड़ा जुलूस के दौरान कमेटी सदस्यों व थाना प्रभारी नितेश पांडे के बीच मामूली कहासुनी हो गयी. मामला झड़प तक पहुंच गया. ऐसा आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि महिलाओं व बुजुर्गों के साथ थाना प्रभारी नीतीश पांडे ने अभद्र व्यवहार किया है. यहां तक कि मौके पर धक्का-मुक्की की भी बात बतायी जा रही है. इसके बाद कुछ ही देर में आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 80 को जाम कर दिया. थाना प्रभारी को हटाने व न्याय दिलाने की मांग करने लगे. इस दौरान ग्रामीण पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस संबंध में मोतीझरना अखाड़ा जुलूस के कमेटी के अध्यक्ष ताज खान ने बताया कि सुबह से सब कुछ सही चल रहा था. तभी अचानक मस्जिद के पास थाना प्रभारी ने अपने वाहन को खड़ा कर दिया. जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सड़क जाम होने का फुटेज भी अखाड़ा कमेटी के तरफ से वायरल किया गया. इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि थाना प्रभारी की गाड़ी बीच सड़क पर आगे लगी है, जबकि उनके पीछे गाड़ियों की कतार खड़ी है. ताज खान समेत ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी बातों-बातों में यहां तक कह डाले कि तुम सबको जेल भेज देंगे. हम दारोगा हैं. मौके पर मौजूद महिला सोनिया मोसमात का कहना है कि हम सब निशान में पानी डालने का रस्म है उसको निभा रहे थे. तभी थाना प्रभारी वहां पर आकर कहते हैं कि हटो यहां से. जबरन हमलोगों को साथ बदसलूकी करने लगे. मौके पर मौजूद क्षेत्र के वार्ड सदस्य रहमान मियां का कहना है कि हम लोगों ने इस तरह का थाना प्रभारी आज तक नहीं देखा है, जो बेवजह हम लोगों से उलझ गये. हम लोगों का त्योहार खराब करने पर उतारू हो गये. देखते ही देखते कुछ इधर में मोतीझरना के ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया. एनएच को जाम कर दिया. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सूचना पाते ही डीएसपी रूपक कुमार व पुलिस निरीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे. छानबीन में जुटे लोगों को समझाने का प्रयास किया. दो घंटे की मशक्कत के बाद हटाया गया जाम जुलूस के दौरान आक्रोशित सकरीगली- महाराजपुर मुख्य मार्ग एनएच 80 को जाम कर दिया. मुख्य सड़क जाम होते ही सड़क के दोनों तरफ मोटरसाइकिल, चार चक्का और बड़े वाहन की कतार लग गयी. लोग घंटों तक धूप में बेबस अपने-अपने वाहन के पास खड़े दिखायी दिये. इधर सूचना पाकर डीएसपी रूपक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे, जहां तकरीबन दो घंटे की मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम को हटाया. क्या कहते हैं थाना प्रभारीमेरे ऊपर लगाये सभी आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं. मैं सिर्फ अपनी ड्यूटी करने के लिए वहां पहुंचा था. मोतीझरना जाने के लिए झुंड रास्ते में खड़ा था. मैंने उसे रास्ता दिलाने का प्रयास किया. सब कुछ ठीक था. वहीं का एक युवक जिसके ऊपर थाना द्वारा 107 की कार्रवाई की गयी थी. उसी ने मामले को तूल देने का काम किया. नितेश पाण्डेय, थाना प्रभारी, तालझारी

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version