तालझारी. ग्रामीण विकास योजनाओं के अनुश्रवण के लिए राष्ट्रीय स्तरीय मॉनिटरिंग के दो सदस्यीय दल के अधिकारी सप्तऋषि रथ व सुभाष सिन्हा तालझारी प्रखंड अंतर्गत बड़ा दुर्गा व सालगाछी पंचायत में केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रमुख योजनाएं यथा मनरेगा, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, पीएम ग्राम सड़क योजना, डिजिटलीकृत भूमि अभिलेख, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, स्वामित्व योजना, सांसद आदर्श ग्राम, पीएम कृषि सिंचाई योजना आदि का भौतिक सत्यापन व अनुश्रवण किया. टीम ने तालझारी प्रखंड के बाबा दुर्गा पंचायत के पहाड़पुर सालगाछी संथाली पंचायत के धोगड़ा गांव में सड़क, आम बागवानी, आंगनबाड़ी भवन, आवास, पशु शेड, सिंचाई कूप, चेंजिंग रूम, मिट्टी-मोरम सड़क समेत अन्य योजनाओं के कार्यस्थलों का जायजा लिया. इस दौरान टीम ने संबंधित पदाधिकारियों से योजनाओं को लेकर ग्रामीणों से भी जानकारी भी ली. विभाग के पदाधिकारी को उचित दिशा-निर्देश भी दिया. मौके पर बीपीओ रजनीश परासर, एइ दिवाकर मिश्रा, रोजगार सेवक पंकज मोहन, संतोष कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें